बिहार बोर्ड 9th Class रजिस्ट्रेशन भरना सीखें क्या डॉक्यूमेंट कितना रुपया लगेगा पूरी जानकारी



इस पोस्ट में आप जानेंगे कि वैसे छात्र एवं छात्राएं जो 2024 में मैट्रिक का फाइनल EXAM देंगे  जो अभी 9th Class में है उन तमाम छात्रों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना उनके स्कूल में शुरू हो गया है जिसका Offical Notification जारी किया गया है ऐसे में जो भी छात्र एवं छात्राएं फाइनल परीक्षा 2024 में मैट्रिक कहां देंगे उनको बताएंगे किस प्रकार से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरेंगे क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे कितना रुपया लगेगा पूरी जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगी !

रजिस्ट्रेशन शुरू :- 
अंतिम तिथि :- 

Registration Fee Details 👇

नियमित कोटि के छात्राओं के लिए :- ऑनलाइन पंजीयन शुल्क(50)+ऑनलाइन डाटा एंट्री शुल्क(20)+ पंजीयन शुल्क(250)= कुल राशि (₹320)

स्वतंत्र कोटि के छात्राओं के लिए :- ऑनलाइन पंजीयन शुल्क(50)+ऑनलाइन डाटा एंट्री शुल्क(20)+ पंजीयन शुल्क(250)+ अनुमति शुल्क (130)= कुल राशि (₹450)

रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद किसी प्रकार की गलती हो जाती है जैसे नाम, माता का नाम, पिता का नाम, जेंडर, जाति, हस्ताक्षर, फोटो में तो उसका सुधार विद्यालय के प्रधान द्वारा करवा सकते हैं 

रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने में लगने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट:-
  1. फोटो पासपोर्ट साइज
  2. ईमेल आईडी 
  3. आधार कार्ड 
  4. मोबाइल नंबर 
  5. बैंक पासबुक 

रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड 👇

रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना सीखे वीडियो के माध्यम से👇


कटा या तिल का निशान हिंदी & English में लिखना सीखें Identification Mark👇


रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय इन तमाम बातों को ध्यान देना जरूरी है👇

  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दिए गए निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समझें
  • आवेदन पत्र में छात्र/छात्राएं माता-पिता के नाम विशाल लिंग वैवाहिक स्थिति तथा जाति कोठी पूरी श्रद्धा के साथ भरे ताकि आगे किसी प्रकार की त्रुटि ना हो
  • आवेदन पत्र में छात्र/छात्राएं का सही रंगीन फोटोग्राफ होना चाहिए एवं सही हस्ताक्षर साफ-साफ लिखावट के साथ हो 
  • एक मोबाइल नंबर एक ही छात्र या छात्रा उपयोग करेंगे 
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय साफ सुथरा से भरे किसी प्रकार का दाग धब्बा डॉट का निशान नहीं होना चाहिए 
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय विषयों का चयन सही तरीके से करें
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर लेने के बाद एक बार पूरी तरीके से देख ले कहीं पर आपने गलती तो नहीं भरा है
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म के पीछे सभी डॉक्यूमेंट को सही तरीके से pinuf करें 

Official Site

🌐 Official Notification

किसी प्रकार की आप को समझने में दिक्कत हो रही है तो आप हमें इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं नीचे लिंक आपको मिल जाएगा !